उदयपुर के साथ हाई अलर्ट पर अमरावती, स्वतंत्रता दिवस को लेकर आईबी ने सौंपी रिपोर्ट

Amravati on high alert with Udaipur, IB submitted report on Independence Day
उदयपुर के साथ हाई अलर्ट पर अमरावती, स्वतंत्रता दिवस को लेकर आईबी ने सौंपी रिपोर्ट
कड़ा पुलिस बंदोबस्त उदयपुर के साथ हाई अलर्ट पर अमरावती, स्वतंत्रता दिवस को लेकर आईबी ने सौंपी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, अमरावती. देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हैं। इसी दौरान आतंकी संगठन ने बम धमाकों की धमकी दी है। धमकी में संबंधित आतंकी संगठन ने उदयपुर के साथ अमरावती कोल्हे हत्याकांड का भी जिक्र किया है। इस कारण स्वतंत्रता दिवस के अमृत महाेत्सव में कोई खलल न पड़े, इस उद्देश्य से उदयपुर समेत अमरावती के जिला पुलिस प्रशासन को केंद्रीय गृह विभाग की ओर से अलर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने तैयारी के बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश के चर्चा में रहने वाले मुद्दों को लेकर चेताया है और सतर्क रहने के लिए कहा है। 10 पेज की रिपोर्ट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्करे-ए-तैयबा ने उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड और अमरावती के कोल्हे हत्याकांड का भी जिक्र किया है। इन घटनाओं को देखकर एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट किया है। जहां इस संदर्भ में उदयपुर के साथ-साथ अमरावती भी अमृत महोत्सव में हाई अलर्ट पर रहेगा, लेकिन शहर तथा ग्रामीण पुलिस ने 15 अगस्त को लेकर बंदोबस्त की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसे बेहद गोपनीय रखा जा रहा है। जानकारी यह भी है कि इस बार बेहद कड़ा बंदोबस्त होगा। जहां हंगामा और शोर शराबा करने वालों की खैर नहीं होगी।

इन सार्वजनिक स्थलों की होगी कड़ी जांच

इस बार परिस्थिति और हालात के चलते कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस हर मामलों में बारीकी से नजर रखेगी। तीन दिवसीय अमृत महोत्सव को लेकर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी उड़ानपुल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय, क्रीड़ा संकुल, शाालाएं, धार्मिक स्थल, सिनेमागृह, मॉल सहित भीड़ वाली जगहों की जांच करनी होगी। जिसके लिए विशेष तौर पर श्वान पथक, बीडीएस दल, ईटीसी और गोपनीय विभाग समेत विशेष शाखा विभाग व क्यूआरटी के अधिकारी, कर्मचारी जांच में जुट गए हैं।

इस मामले को गोपनीय रखा गया

विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त के मुताबिक हाई अलर्ट को लेकर बंदोबस्त की अधिकतर जिम्मेदारी जोन 1 की होती है। फिलहाल बंदोबस्त को लेकर सारी बातें गोपनीय रखी गईं हैं। 

Created On :   4 Aug 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story