- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- स्मार्ट सिटी की लिस्ट में 35 वें...
स्मार्ट सिटी की लिस्ट में 35 वें नंबर पर पहुंचा अमरावती

डिजिटल डेस्क,अमरावती। क्लीन सिटी की लिस्ट में अमरावती शहर 196 अँकों से छलांग लगाकर सीधे 35 नंबर पर पहुंच गया है। विगत वर्ष अमरावती शहर को देश में 231 वां स्थान मिला था। इन दिनों देश में हर ओर स्वच्छ भारत अभियान का बेहद गंभीरता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर राज्य सरकार द्वारा भी नजर रखी जा रही है।
मुख्ययमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से साधा संवाद: उक्त जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला व मनपा प्रशासन के अधिकारियों को दी। आज जिलाधीश कार्यालय में राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अमरावती महानगरपालिका सहित जिला प्रशासन तथा जिला परिषद और नगर पालिकाओं के मुख्याधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद साधा।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्थानीय निकाय संस्थाओं से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत हो रहे सभी कामों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किए जा रहे कामों की सराहना करते हुए स्वच्छता को मिशन मोड पर रख काम करने का सुझाव दिया है। गुरूवार को जिलाधीश दफ्तर में हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जानकारी दी गई कि, अमरावती महानगरपालिका ने बड़ी दौड़ पूरी कर देश में स्वच्छ शहरों की सूची में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है।
स्वच्छता एप का भी है कमाल: पहले वर्ष 2017 में हुए स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में अमरावती महानगरपालिका को 231 वां स्थान मिला था। जिसके बाद अमरावती महानगरपालिका ने ठान ली कि इस सूची में पहले 100 शहरों में शहर का नाम चमकाना है और उस दिशा में आगे बढऩा भी मनपा ने आरंभ कर दिया है। मनपा ने 35 प्वाइंट कम्पलीट कर लिए हैं। जिसके तहत 13 हजार नागरिकों द्वारा स्वच्छता अॅप डाऊनलोड कराए गए हैं। वहीं समूचे स्वच्छता पर जोर देकर मनपा ने कड़े फैसले शहर स्वच्छता को लेकर लिए हैं। जिसका असर होकर मनपा की रैकिंग में जबरदस्त सुधार देखा गया है। जो अमरावती शहर बीते वर्ष देश में स्वच्छता के मामले में 231वे स्थान पर था। वही अमरावती शहर गुरुवार को स्वच्छता रैकिंग में देशभर के शहरों में 35 वे स्थान पर आ गया है। मुख्यमंत्री ने संबंधितों को बधाईयां दी।
Created On :   29 Dec 2017 3:59 PM IST