- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप :...
नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप : महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेगी अमरावती की टीम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। रायपुर में चल रही नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अमरावती की टीम महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेगी। अमरावती जिला एम्योच्योर स्पोटर्स, किक बॉक्सिंग एसोसिएशन व राजापेठ स्पोटर्स क्लब की ओर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित जूनियर व सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए 13 खिलाड़ियों की टीम अमरावती से रायपुर के लिए रवाना हुई। रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 6 सितंबर से शुरू हुई चैंपियनशिप 10 सितंबर तक चलेगी। इस किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मुख्य कोच आशीष श्रीवास, महिला कोच माधुरी सुदा के मार्गदर्शन में वंशिका केडिया, प्रगति सुदा,अंगद शेरेकर,यश भनग,राहुल कंठाले, अभिशेख,राजपुरोहित, करन धोटे, श्याम साहू, तरुण साहू, यश श्रीवास, संतोष देवारे, लोकेश वाकोडे, शुभम सुदा अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
Created On :   8 Sept 2017 1:27 PM IST