- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अंबानगरी की बिटिया ने दिखाया 'पावर,...
अंबानगरी की बिटिया ने दिखाया 'पावर, वेट लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंबानगरी का नाम एक बार फिर यहां की एक बिटिया ने रोशन किया है। सांगली में हुए शालेय राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम की ओर से अमरावती संभाग से जवाहर क्रीड़ा मंडल की खिलाड़ी पल्लवी विनोद पवार ने 152 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
मध्यम परिवार से है पल्लवी: क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, जिला क्रीड़ा अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में सांगली के दिग्विजय व्यायाम संस्था के परिसर में राज्यस्तरीय शालेय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। पल्लवी की इस उपलब्धि से अंबानगरी का क्रीड़ा क्षेत्र में नाम राज्य समेत देश में चमका है। लगातार अंबानगरी के खिलाड़ी अपनेखेल का बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मलखंब समेत अन्य मैदानी खेलों में अमरावती के खिलाड़ी अपना लोहा मनवा रहे हैं। अब इसी कड़ी में जवाहर क्रीड़ा मंडल के खिलाड़ी पल्लवी विनोद पवार ने 152 किलो वजन समूह की वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर अंबानगरी का नाम रोशन किया है। केशरबाई लाहोटी कालेज में कक्षा 12 वीं की छात्रा पल्लवी मध्यम परिवार से है। उसकी माता सिलाई का काम करती है जबकि पिता डेली विजेस पर काम करते हैं। पल्लवी की इस सफलता पर अंकुश ऐलगुंदे, लक्ष्मीकांत मेश्राम, दीक्षा गायकवाड़, अंजिक्य शेनोडे, सारंग ठाकरे, प्रणीत देशमुख, चेतन कुलकर्णी ने अभिनंदन किया है।
अमरावती शहर के खिलाड़ी क्रिकेट, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, खो-खो, कबड्डी, मलखंब, कराटे, तैराकी स्पर्धाए जैसे अनेक स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रांझ मेडल प्राप्त कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को खेलों में निपुण बनाने के लिए हव्याप्र मंडल के साथ-साथ जवाहर क्रीड़ा मंडल भी सहयोग दे रही है। यही वजह है कि शालेय राज्यस्तरिय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में अमरावती शहर की पल्लवी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर शहर का नाम बुलंद किया है। पल्लवी जहां अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व अपने गुरुजनों को दिया है वहीं उसे उसके शुभचिंतकों ने ढेरों बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
.jpg)
Created On :   18 Dec 2017 3:48 PM IST