- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती की वासनी मध्यम सिंचाई...
अमरावती की वासनी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित खर्च को मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के अचलपुर तहसील की वासनी मध्यम सिंचाई परियोजना और नंदूरबार की कोरडीनाला सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित प्रशासनिक मान्यता प्रदान की गई है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है। अमरावती के अचलपुर तहसील की वासनी मध्यम परियोजना के लिए 826 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए संशोधित मंजूरी प्रदान की गई है। इससे 4317 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित हो सकेगी। इस परियोजना से अचलपुर तहसील के 16, दर्यापुर तहसील के 4 और अंजनगांव तहसील के 3 गांवों को सिंचाई का फायदा होगा। जबकि नंदूरबार की कोरडीनाला परियोजना के लिए 169 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च को संशोधित मंजूरी प्रदान की गई है। कोरडीनाला मध्यम परियोजना के लिए कोरडी नदी पर 11.49 दलघमी (दस लाख घन मीटर) क्षमता का मिट्टी का बांध बनाया जाएगा। जिससे आदिवासी इलाकों में 2 हजार 613 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिल सकेगा।
Created On :   29 Nov 2022 10:24 PM IST