अमरावती की वासनी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित खर्च को मंजूरी 

Amravatis Vasni Medium Irrigation Project approves revised expenditure
अमरावती की वासनी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित खर्च को मंजूरी 
प्रशासनिक मान्यता अमरावती की वासनी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित खर्च को मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के अचलपुर तहसील की वासनी मध्यम सिंचाई परियोजना और नंदूरबार की कोरडीनाला सिंचाई परियोजना के लिए संशोधित प्रशासनिक मान्यता प्रदान की गई है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है। अमरावती के अचलपुर तहसील की वासनी मध्यम परियोजना के लिए 826 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए संशोधित मंजूरी प्रदान की गई है। इससे 4317 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित हो सकेगी। इस परियोजना से अचलपुर तहसील के 16, दर्यापुर तहसील के 4 और अंजनगांव तहसील के 3 गांवों को सिंचाई का फायदा होगा। जबकि नंदूरबार की कोरडीनाला परियोजना के लिए 169 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च को संशोधित मंजूरी प्रदान की गई है। कोरडीनाला मध्यम परियोजना के लिए कोरडी नदी पर 11.49 दलघमी (दस लाख घन मीटर) क्षमता का मिट्टी का बांध बनाया जाएगा। जिससे आदिवासी इलाकों में 2 हजार 613 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिल सकेगा। 
 

Created On :   29 Nov 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story