बच्ची की हत्या करनेवाले ने लगा ली फांसी, सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी करने वाले भी धराए

An accused who killed the girl committed Suicide
बच्ची की हत्या करनेवाले ने लगा ली फांसी, सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी करने वाले भी धराए
बच्ची की हत्या करनेवाले ने लगा ली फांसी, सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी करने वाले भी धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद से रिश्तेदार की नौ साल की बच्ची को पढ़ाने के बहाने मुंबई से सटे उत्तन इलाके में लाकर उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रकाश राठौड ने आत्महत्या कर ली है। ठाणे के भायंदर इलाके में आरोपी की एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता शव मिला है। मामले में पुलिस ने राठौड की पत्नी और उसके एक रिश्तेदार को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी ने गांव से आई लड़की के पश्चिमी स्टाइल के शौचालय का इस्तेमाल ठीक से न कर पाने से नाराज होकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद बच्ची का शव ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट और मिट्टी डालकर कसारा घाट में फेंक दिया गया था। बच्ची की लंबे समय तक सूचना न मिलने से परेशान उसकी मां ने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने बच्ची के अगवा होने की झूठी कहानी सुना दी। लेकिन बच्ची की मां ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने राठौड की पत्नी अनीता और शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके एक रिश्तेदार आकाश को गिरफ्तार कर लिया था। बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है। उसकी दो बहने और एक भाई है। राठौड ने बच्ची की मां से वादा किया था कि वह बच्ची की अच्छी परवरिश करेगा और उसे अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा लेकिन उसने बच्ची से घर का काम कराना शुरू कर दिया था। काम में किसी तरह की गडबडी होने पर वह बच्ची को बुरी तरह पीटता था। वारदात के दिन बच्ची ने शौचालय का ठीक से इस्तेमाल न कर पाने के चलते अपने कपड़े खराब कर लिए जिससे नाराज होकर आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को सुनसान पेड़ से लटकता शव बरामद किया। शव सड़ने लगा था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने कुछ दिनों पहले आत्महत्या की है। 

 

हर्बल तेल के बहाने ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के बाद हर्बल तेल का व्यवसाय कर मोटी कमाई का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। मामले में दो नाइजीरियाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसे आरोपियों ने साढ़े पांच लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम एंथोनी गाजी, विलियम इगेह, दिलावर शेख और मंजू शेख है। आरोपियों के खिलाफ इसी साल अप्रैल महीने में एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने फेसबुक के जरिए शिकायतकर्ता से संपर्क किया था। उन्होंने शिकायतकर्ता को बताया कि वे सोल्यूशन्स बी4 लिक्विड स्ट्रैक्ट नाम का हर्बल तेल भारत से खरीदते हैं और उसे विदेश में बेंचते हैं। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कहा कि वे खुद इसे विदेश में नहीं बेंच सकते इसलिए कारोबार में मदद के लिए भारतीय सहयोगी चाहिए। इसके बाद आरोपियों ने शिकायकर्ता से तेल खरीदने के नाम पर 5 लाख 58 हजार रुपए अपने बताए गए खातों में ट्रांसफर करा लिए। जब भुगतान के बाद न तेल मिला न ही उसका खरीदार तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई। कड़ी मशक्कत के बाद साइबर पुलिस ने आरोपियों को नालासोपारा और नई मुंबई इलाकों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 5 इंटरनेट डोंगल, 3 पेन ड्राइव जब्त किया है। छानबीन में आरोपियों ने देशभर के कई राज्यों के नागरिकों से इसी तरह ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले का छानबीन कर रही है। 

Created On :   20 Dec 2019 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story