बेरोजगार पति से खफा पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर हैरान हो जाएंगे आप

An engineer who was unemployed, the wife raised such a step that would be surprised to know that
बेरोजगार पति से खफा पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर हैरान हो जाएंगे आप
बेरोजगार पति से खफा पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर हैरान हो जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, शहडोल। BE कर रहे युवक की पत्नी ने सिर्फ इतनी सी बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली कि उसका पति बेरोजगार था। यह घटना थाना सोहागपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 2 पथरिया मोहल्ला की है। जहां पुष्पेंद्र कोल की पत्नी प्रीति कोल (24) का शव कमरे में फांसी पर लटकता मिला। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Polytechnic से डिप्लोमाधारी BE के छात्र युवक और उसकी पत्नी के बीच नौकरी को लेकर अक्सर विवाद होता था। डेढ़ साल पहले हुए विवाह के 6 महीने बाद से विवाद ज्यादा बढ़ गया और शनिवार की रात बात यहां तक पहुंच गई कि पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई और उसने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र का विवाह 23 फरवरी 2016 को अमलाई निवासी प्रीति के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने तक सब ठीक चला, इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा।

परिजनों का कहना है कि प्रीति अपने पति से कहा करती थी कि नौकरी क्यों नहीं करता, जबकि वह नौकरी की तलाश में था। वह Polytechnic करने के बाद BE भी कर रहा है। शनिवार को भी विवाद हुआ। नाराज प्रीति दूसरे कमरे में सोने चली गई। जब सुबह उठने पर दरवाजा नहीं खुला तो बाद में दरवाजा खोलकर देखा कि प्रीति पंखे में साड़ी के फंदे में झूल रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि मायके पक्ष के लोग शव ले जाना चाहते थे, लेकिन पति ने स्वयं संस्कार की बात कही। इसको लेकर भी कुछ विवाद हुआ। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद ससुराल में ही संस्कार करने पर राजी हुए।

Created On :   21 Aug 2017 9:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story