- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लूट के लिए कूलर में डाली बेहोशी की...
लूट के लिए कूलर में डाली बेहोशी की दवा, जागने वालों पर तानी बंदूक
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के जैतपुर थान क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सेंधमारी कर भीतर घुसे चोरों ने कूलर में बेहोशी की दवा डाल दी, जिससे कुछ लोग बेसुध हो गए। फिर जाग चुके लोगों पर बंदूक तान लाखों का सामान लूट कर फरार हो गए।
मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुचे। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहनी निवासी अरुणेंद्र सिह बघेल के घर देर रात अज्ञात बदमाश आंगन की दीवार में सेंधमारी कर घुस गए। अंदर जाते ही आरोपितों ने कूलर के पानी में बेहोशी की दवा मिला थी। जिससे अरुणेंद्र और उनकी पत्नी सोते ही रहे। आहट पाकर अरुणेंद्र सिह के पुत्र अभय सिंह जाग गए। जिनकी कनपटी पर कट्टा तानकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर जैतपुर थाना प्रभारी डीएस पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस डाग भी बुलाया गया। बताया गया है कि कुछ संदेहियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि अरुणेंद्र सिंह की ओर से लिखित शिकायत में चोरी होने का जिक्र किया गया है। पुत्र अभय के बयान में एकरूपता नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जैतपुर थाने में अरुणेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। विवेचना अन्य कई एंगल से भी की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Created On :   28 Jun 2022 5:38 PM IST