लालपुर क्षेत्र में दोबारा होगी आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया

Anganwadi recruitment process will be done again in Lalpur area
लालपुर क्षेत्र में दोबारा होगी आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया
लालपुर क्षेत्र में दोबारा होगी आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क, शहडोल। आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर अनशन कर रहीं सोहागपुर जनपद सदस्य मीना कुशवाहा और ग्रामीण महिलाओं की एक मांग प्रशासन ने पूरी कर दी है। लालपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया दोबारा कराई जाएगी। जबकि अन्य मांगों पर विचार हो रहा है। इस बीच अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। कलेक्टर के निर्देश पर अनशन स्थल पर पहुंचे एडिसनल सीईओ व तहसीदार की समझाइश सफल नहीं हो सकी। मीना कुशवाहा व उनके समर्थकों ने इस मौखिक आश्वासन को सिरे से नकार दिया कि मांगों पर कार्रवाई होगी।


बता दें कि आंदोलनकारियों का तर्क था कि कार्रवाई पहले क्यों नहीं की गई जब लगातार लिखित शिकायतें हो रहीं थीं। अब केवल बातों पर भरोसा नहीं है। सचिव योगेश गर्ग को हटाने सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि ग्रामीण विकास और कल्याणकारी कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जनपद सभापति मीना कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार से अनशन पर बैठी हैं। उनका आरोप है कि लगातार शिकायतों के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। 


महिलाओं का समर्थन-
ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिलाएं ठण्ड में भी आंदोलन पर डटी हुई हैं। अनशन को महिलाओं का समर्थन मिल रहा है। विधान सभा चुनाव लड़ चुकीं समाजसेवी कलावती कोल, वनवासी विकास परिषद की इंद्रावती पाल, अनीता कुशवाहा सहित दर्जनों महिलाएं स्थल पर अनशन में बैठ गई हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंच रही हैं। बताया गया है कि बैगा व कोल समाज की महिलाएं रविवार को पहुंंचेंगी।


वहीं इस मामले में सोहागपुर एसडीएम लोकेश जांगिड़ का कहना है कि अनशनकारियों की एक मांग आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी की जांच मान ली गई है। भर्ती प्रक्रिया दोबारा होगी। दूसरी मांग सचिव को हटाने की है, जो जिला पंचायत सीईओ के स्तर की है।
,

Created On :   21 Jan 2018 4:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story