- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मेडिकल कॉलेज में अपर कलेक्टर को...
मेडिकल कॉलेज में अपर कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी बनाने पर भड़का आक्रोश
डिजिटल डेस्क शहडोल। मेडिकल कॉलेज में प्रशासकीय व चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा जारी एक आदेश के विरोध में टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन खुलकर सामने आ गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में प्रशासकीय अधिकारी की जरुरत ही नहीं है। वहीं कमिश्नर ने आदेश को जरुरी बताते हुए टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन को सेवक धर्म का पालन करने की समझाइश दी है।
२९ मार्च को जारी आदेश
कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा द्वारा २९ मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि बिरसामुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशासकीय व चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का सुचारु संचालन करने के लिए जिला पंचायत सीइओ व अपर कलेक्टर विकास हिमांशु चंद्र को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाता है। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. मिलिंद शिरालकर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीइओ) डॉ. नागेंद्र सिंह प्रभारी अधिकारी के माध्यम से नस्तियां आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे।
Created On :   7 April 2022 9:50 PM IST