मुंबई : उपहार न मिलने से नाराज किन्नर ने की बच्ची की हत्या

Angered by not receiving the gift, the eunuch killed to baby girl
मुंबई : उपहार न मिलने से नाराज किन्नर ने की बच्ची की हत्या
मुंबई : उपहार न मिलने से नाराज किन्नर ने की बच्ची की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बच्ची पैदा होने के बाद परिवार द्वारा तोहफे (नेग) के रूप में 1100 सौ रुपए, साड़ी और नारियल न मिलने से नाराज एक किन्नर ने अपने साथी के साथ मिलकर 3 महीने की बच्ची की खाड़ी में फेंककर हत्या कर दी। दिलदहला देने वाली यह वारदात मुंबई के कफ परेड इलाके स्थित अंबेडकर नगर की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में गिरफ्तार किन्नर का नाम कन्नू उर्फ कन्हैया चौगुले है, जबकि उसके साथी की पहचान सोनू के रूप में हुई थी। वारदात गुरूवार-शुक्रवार की रात दो से तीन बजे के बीच हुई। बच्ची के साथ सो रही उसकी मां की नींद खुली तो उसने पाया कि बच्ची लापता है। उसने अपने पति को जगाया और ऊपरी मंजिल पर सो रहे अपने सास-ससुर से भी पूछताछ की लेकिन बच्ची के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। काफी तलाश के बाद बच्ची नहीं मिली तो मामले की शिकायत कफपरेड पुलिस स्टेशन में की गई।

परिवार ने पुलिस ने बताया कि बच्ची के पैदा होने पर नेग लेने आए किन्नर से उनका विवाद हो गया था। बच्ची के दादा चंद्रकांत ने पुलिस को बताया कि कन्नू को उन्होंने बच्ची के नामकरण पर आकर नेग लेने को कहा था लेकिन उपहार न मिलने से नाराज कन्नू ने परिवार से काफी झगड़ा किया और सबक सिखाने की धमकी दी थी। सीनियर इंस्पेक्टर राजकुमार डोंगरे ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद कन्नू शुरूआत में आरोपों से इनकार कर रहा था। लेकिन सीसीटीवी की जांच के दौरान वह अपने दोस्त के साथ संदिग्ध हालत में पीड़ित के घर से पास नजर आया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने बच्ची को अगवा कर उसकी हत्या के बाद शव समंदर किनारे कीचड़ में फेंकने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है। 

इसके बाद जब पुलिस ने उनके कृत्यों केबारे में उन्हें जानकारी दी और कड़ाई से पूछताछ किया तो उनलोगों ने बताया कि बच्ची का अपहरण कर इनलोगों ने उसकी हत्या कर समुंद्र खाड़ी में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची जहां से बच्चे को मृत अवस्था में बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सीनियर इंस्पेक्टर राजकुमार डोंगरे ने बताया कि मामले में एक किन्नर और युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों की जांच जारी है।

पैसे न मिलने की वजह से अपहरण और हत्या

दरअसल आरोपी किन्नर है और कुछ दिन पहले वह शिकायतकर्ता के यहां लड़की पैदा होने के बाद गिफ्ट के तौर पर 1100 रुपये, नारियल और साड़ी लेने गया था। लेकिन शिकायतकर्ता ने लॉकडाउन की वजह से पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच काफी खगड़ा हुआ। इससे वह गुस्सा हो गया और फिर उसने अपने दोस्त की मदद से बच्ची का अपहरण किया और फिर उसे खाड़ी में फेंककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   9 July 2021 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story