- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कपड़ों के ब्रांड के विज्ञापन से...
कपड़ों के ब्रांड के विज्ञापन से नाराज हिंदू जनजागृति समिति ने किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कन्यादान को लेकर बनाए गए एक विज्ञापन से नाराज हिंदू जन जागृति समित के कार्यकर्ताओं ने कपड़ों के ब्रांड के नई मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों का दावा है कि विज्ञापन से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं और इसके जरिए एक पुरानी परंपरा का अपमान किया गया है। हिंदू जन जागृति समिति के प्रवक्ता डॉ उदय धुरी ने कहा कि अगर विज्ञापन वापस लेकर माफी नहीं मांगी जाती तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वेदांत फैशल लिमिडेट के ब्रांड मान्यवर के एक विज्ञापन से हिंदू जन जागृति समिति के कार्यकर्ता नाराज थे। शोरूम के बाहर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पर्चे लहराते हुए कंपनी के खिलाफ नारे लगाए। दरअसल आलिया भट्ट अभिनित इस विज्ञापन में कन्यादान की पुरानी परंपरा को लेकर सवाल उठाए गए हैं और कन्या मान नाम की नई परंपरा शुरू करने की बात कही है। लेकिन डॉ धुरी का कहना है कि कन्यादान एक प्राचीन परंपरा है लेकिन इसमें बेटियों का उल्लेख वस्तु की तरह नहीं होता। कंपनी ने इस परंपरा का गलत मतलब निकालकर उसके खिलाफ दुष्प्रचार और हिंदू समाज का अपनाम किया है। इस परंपरा के तहत वधू का पिता वर से उसके बेहतर भविष्य का वचन लेता है। डॉ धुरी ने कहा कि विज्ञापन वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा साथ ही विज्ञापन बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए क्योंकि इस तरह के विज्ञापन से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं हैं। कानूनी कार्रवाई न होने पर और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी न मांगे जाने तक लोगों से ब्रांड का बॉयकॉट करने की अपील की है।
Created On :   26 Sept 2021 7:15 PM IST