राशन नहीं मिलने से नाराज हितग्राहियों ने घेरा नपा कार्यालय

Angry beneficiaries besieged NAPA office for not getting ration
राशन नहीं मिलने से नाराज हितग्राहियों ने घेरा नपा कार्यालय
विधायक ने भी जताई नाराजगी, अधिकरियों को लगाई फटकार राशन नहीं मिलने से नाराज हितग्राहियों ने घेरा नपा कार्यालय

डिजिटल डेस्क,शहडोल। गरीबों को मुफ्त राशन बांटने का दावा शहरी क्षेत्र में भी खोखला साबित हो रहा है। धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में अपने हक का खाद्यान्न नहीं मिलने से नाराज लोगों ने नगरपालिका का घेराव कर विरोध जताया। वहीं इस मामले को लेकर विधायक ने भी नाराजगी जताते हुए अधिकरियो को फटकार लगाई। धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में 5 वार्डो 17, 18, 19, 20, 22 में संचालित निहारिका क्रय विक्रय समिति शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को दो माह से राशन नहीं मिल पा रहा है।

कार्डधारियों ने बताया कि मंटू नामक कोटेदार पर्ची काटकर राशन नही देता। राशन नहीं मिलने से नाराज आदिवासी हितग्राहियों ने बुधवार को एक बार फिर नगरपालिका का घेराव कर समय पर राशन दिलाने के साथ राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोग इसलिए नाराज हैं कि शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। लोगो का कहना है कि जब भी राशन लेने जाते हैं तो कहा जाता है कि राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजा गया है। इसलिए उपलब्ध नहीं करा पा रहा।

जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों से भी प्रशासन तक शिकायतें पहुंच रही है। यह मामला क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिह के संज्ञान में आने के बाद अधिकरियो पर नाराजगी जानते हुए इस मामले में जल्द कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही सरकार की लाभकारी योजना पर कुछ लोग पलीता लगा रहे हैं, की बात कही। मामले में कलेक्टर वन्दना वैद्य ने फूड आफिसर से जांच करा दोषियों पर कार्यवही की बात कही है।

Created On :   1 Dec 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story