काम नहीं मिलने से नाराज ठेका श्रमिकों ने जीएम ऑफिस का किया घेराव

शहडोल काम नहीं मिलने से नाराज ठेका श्रमिकों ने जीएम ऑफिस का किया घेराव

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोयलांचल नगरी धनपुरी में काम नहीं मिलने से आक्रोशित ठेका श्रमिकों ने शनिवार को एसईसीएल सोहागपुर एरिया के जीएम ऑफिस और अमलाई सब एरिया ऑफिस का घेराव करते हुए नारेबाजी की। भारतीय कोयला खदान ठेका मजदूर संघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने अमलाई ओसीएम में आउट सोर्स मिट्टी हटाने का ठेका लेने वाली कंपनी पर स्थानीय श्रमिकों की जगह बाहर के लोगों से काम कराने का आरोप लगाया है।      एसईसीएल सोहागपुर अंतर्गत संचालित अमलाई ओसीएम में कोयला प्रोडक्शन के लिए मिट्टी हटाने का काम चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वक्र्स (सीआईडब्ल्यू) प्राइवेट कंपनी को मिला है। इसके लिए कंपनी को मजदूर, ड्राइवर सहित टेक्निकल लोगों की जरूरत है। प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी स्थानीय युवाओ को रोजगार न देकर बाहर से लोगों को लाकर काम करा रही है। जबकि इससे पहले इसी काम को करने वाली कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार दिया था। इसके विरोध में शनिवार को युवाओं ने एसईसीएल सोहागपुर एरिया के जीएम ऑफिस व अमलाई सब एरिया ऑफिस पहुंचकर विरोध जताया।

Created On :   22 Jan 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story