बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने की थी हत्या, कल्याण में बैग से मिले शव की गुत्थी सुलझी

Angry Father murdered to daughter, Body recovered from bag in Kalyan
बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने की थी हत्या, कल्याण में बैग से मिले शव की गुत्थी सुलझी
बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने की थी हत्या, कल्याण में बैग से मिले शव की गुत्थी सुलझी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक बैग में मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि 22 वर्षीय बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर उसके ही पिता ने उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी शव का एक हिस्सा बैग में रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था। लेकिन उससे आ रही बदबू से ऑटोड्राइवर को शक हो गया। उसने सवाल किया तो आरोपी भाग खड़ा हुआ लेकिन भागते हुए उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं थीं।

गिरफ्तार आरोपी का नाम अरविंद तिवारी (49) है। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन ने बैग से शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। इसी बीच सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे की अगुआई में अपराध शाखा ने भी समानांतर छानबीन शुरू कर दी। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि शव रखा बैग लेकर आरोपी टिटवाला स्टेशन से लोकल ट्रेन के जरिए कल्याण पहुंचा था। यहां उसने ऑटो स्टैंड पर जाकर भिवंडी के लिए ऑटो पकड़ने की कोशिश की लेकिन शव से आ रही बदबू के चलते उसकी पोल खुल गई। बैग से महिला के शरीर की निचला हिस्सा मिला था। पुलिस ने जल्द ही जानकारी इकठ्ठा कर ली कि सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी टिटवाला के इंदिरानगर इलाके में रहता है और मालाड के पवनहंस लॉजिस्टिक कंपनी में काम करता है।

इसके बाद पुलिस की टीम ने जल्द ही तिवारी को दबोच लिया। तिवारी ने पूछताछ में बताया कि बैग से बरामद शव उसकी बेटी प्रिंसी का है। दरअसल प्रिंसी एक जगह काम करती थी वहीं उसके किसी लड़के से प्रेम संबंध बन गए थे लेकिन तिवारी को यह पसंद नहीं आया। पिता के समझाने के बावजूद जब प्रिंसी ने रिश्ता खत्म नहीं किया तो आरोपी ने उसे कत्ल कर दिया। इंस्पेक्टर रणबीर बयस ने बताया कि आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए थे। एक हिस्सा वह भिवंडी ले जाकर फेंकना चाहता था। शव के दूसरे हिस्से कहां हैं इसकी छानबीन की जा रही है। 


 

Created On :   9 Dec 2019 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story