नाश्ता न मिलने से नाराज 74 वर्षीय ससुर ने बहू को मारी गोली - फरार

Angry over not getting breakfast, 74-year-old father-in-law shot at daughter-in-law - absconding
नाश्ता न मिलने से नाराज 74 वर्षीय ससुर ने बहू को मारी गोली - फरार
विवाद नाश्ता न मिलने से नाराज 74 वर्षीय ससुर ने बहू को मारी गोली - फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाश्ता न दिए जाने से नाराज 74 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 42 वर्षीय बहू की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात ठाणे जिले के राबोड़ी इलाके की है। वारदात के बाद आरोपी ससुर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।मामले में फरार आरोपी का नाम काशीनाथ पाटील है। जिस महिला की आरोपी ने हत्या की उसका नाम सीमा पाटील है। काशीनाथ बिल्डर है और उनके दो बेटे हैं। परिवार ऋतु पार्क स्थित विहंग शांतिवन इमारत में रहता है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक काशीनाथ और उनकी पत्नी का दोनों बहुओं के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस के मुताबिक गुरूवार सुबह 11 बजे के करीब सीमा ने काशीनाथ को चाय दी लेकिन साथ में कुछ नाश्ता नहीं दिया। इससे नाराज काशीनाथ ने अपने बड़े बेटे राजेंद्र की पत्नी सीमा के पेट में गोली मार दी। इस दौरान छोटी बहू भी वहां मौजूद थी। जख्मी सीमा को इलाज के लिए ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गुरूवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद राबोड़ी पुलिस ने काशीनाथ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राबोडी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संतोष घाटेकर ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल बंदूक लाइसेंसी है। प्राथमिक छानबीन में खुलासा हुआ है कि नाश्ता न मिलने के चलते नाराज होकर काशीनाथ ने अपनी बड़ी बहू को गोली मार दी। वारदात छोटी बहू के सामने हुई। फिलहाल फरार काशीनाथ की तलाश की जा रही है। 
 

Created On :   15 April 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story