- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- स्कूल में केवल हस्ताक्षर करने आते...
स्कूल में केवल हस्ताक्षर करने आते हैं शिक्षक, गुस्साए गांव वालों ने जड़ा ताला
डिजिटल डेस्क, गढ़चिरोली। आदिवासी और अंदरूनी इलाकों के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। जिससे परेशान एटापल्ली के येमली में गांववालों ने सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गुस्साए गांववालों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। गांववाले प्रधानाचार्य के तबादले की मांग कर रहे हैं। गांववालों का कहना है कि स्कूल में बच्चों को पोशक आहार नहीं दिया जाता, जबकि सरकार ने गरीब बच्चों के लिए कई योजनाएं चलाई है। जिसे पलीता लगाया जा रहा है।
प्रधानाचार्य पर मनमानी का आरोप
लोगों का आरोप है कि प्रधानाचार्य सी.जे आड़े मनमानी करते हैं। वो स्कूल में केवल हस्ताक्षर करने ही आते हैं। हालांकि इसकी शिकायत प्रबंधन समिति द्वारा पंचायत समिति से भी की गई, लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला, तो उन्होंने मजबूरन स्कूल में तालाबंदी कर अपना विरोध जताया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वो जमकर प्रदर्शन करेंगे।
Created On :   24 Sept 2017 6:28 PM IST