अनिल देसाई ने कहा - शिवसेना लड़ेगी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव

Anil Desai said - Shiv Sena will contest Madhya Pradesh assembly by-election
अनिल देसाई ने कहा - शिवसेना लड़ेगी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव
अनिल देसाई ने कहा - शिवसेना लड़ेगी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी। गुरुवार को शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि शिवसेना मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह धनुष और बाण पर चुनाव लड़ेगी। देसाई ने कहा कि पार्टी ने उपचुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। हमें उम्मीद है कि शिवसेना को अच्छी सफलता मिलेगी। इसी बीच देसाई ने कहा कि बिहार में शिवसेना 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार के लिए शिवसेना को चुनाव चिन्ह तुरही बजाता व्यक्ति मिला है। इसलिए पार्टी इसी चिन्ह पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। देसाई ने कहा कि शिवसेना जब एनडीए में थी तब महाराष्ट्र के अलावा किसी दूसरे प्रदेश में गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ा था। इसलिए इन चुनावों के लिए शिवेसना ने किसी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है। 
 

Created On :   15 Oct 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story