अनिल देशमुख को अस्पताल से मिली छुट्टी

Anil Deshmukh discharged from hospital
अनिल देशमुख को अस्पताल से मिली छुट्टी
मुंबई अनिल देशमुख को अस्पताल से मिली छुट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को जेजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कंधे की चोट के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मनी लांड्रिंग मामले में आर्थर रोड जेल में बंद देशमुख गिरने के बाद जख्मी हो गए थे। उन्हें आर्थोपेडिक (हड्डी रोग) विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जेजे अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबित जांच और इलाज के बाद मंगलवार शाम देशमुख को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को ही अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई को देशमुख समेत जेल में बंद देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे, निजी सहायक रहे कुंदन शिंदे और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की इजाजत दी थी। सोमवार को सीबीआई ने वाझे, शिंदे और पलांडे को हिरासत में ले लिया, लेकिन देशमुख अस्पताल में थे इसलिए उन्हें हिरासत में नहीं लिया जा सका। मामले में हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई ने दावा किया था कि देशमुख जानबूझकर हिरासत से बचने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। देशमुख के ऑर्थर रोड जेल जाने के बाद सीबीआई उन्हें जल्द ही हिरासत में ले सकती है।   
 

Created On :   5 April 2022 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story