निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं अनिल देशमुख, कोर्ट ने आवेदन पर ईडी से मांगा जवाब 

Anil Deshmukh wants to get treatment in private hospital, court seeks response from ED on application
निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं अनिल देशमुख, कोर्ट ने आवेदन पर ईडी से मांगा जवाब 
मनी लांड्रिग मामला निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं अनिल देशमुख, कोर्ट ने आवेदन पर ईडी से मांगा जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से निजी अस्पताल में इलाज व घर के भोजन को लेकर किए गए आवेदन पर मुंबई कि विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। अधिवक्ता अनिकेत निकम ने न्यायाधीश के सामने दावा किया कि उनके मुवक्किल को कंधे से जुड़ी तकलीफ है। जिसका इलाज जेजे अस्पताल में नहीं होता है। इसलिए उन्हें सर्जरी के लिए निजी अस्पताल में भर्ती होने की इजाजत दी जाए।  

इस पर न्यायाधीश ने ईडी से कहा कि वह इस मामले में डाक्टरों से परामर्श लेकर अपना जवाब दे। सिर्फ विरोध करने के लिए आवेदन का विरोध न करें। न्यायाधीश ने कहा कि हम दोनों आवेदन पर 4 मई को सुनवाई करेंगे। ईडी ने देशमुख को पिछले साल मनी लांड्रिग के मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल देशमुख मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। जेल में गिर जाने के चलते देशमुख के कंधे में चोट लगी है। जिसका उपचार वे निजी अस्पातल में कराना चाहते हैं। 

सोमवार को मुंबई की विशेष अदालत में देशमुख के बेटे ऋषिकेष का अग्रिम जमानत भी सुनवाई के लिए आया। ईडी ने ऋषिकेष पर मनी लांड्रिग का आरोप लगाया है। इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते ऋषिकेष ने कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है। अधिवक्ता निकम ने बताया कि कोर्ट ने फिलहाल आवेदन पर सुनवाई 23 मई को रखी है। 


 

Created On :   2 May 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story