अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर 4 फरवरी को होगी सुनवाई 

Anil Deshmukhs bail application will be heard on February 4
अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर 4 फरवरी को होगी सुनवाई 
मनी लांड्रिग मामला अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर 4 फरवरी को होगी सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिग से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। अदालत ने जमानत आवेदन पर सुनवाई 4 फरवरी को रखी है। यह पहला मौका है जब देशमुख ने कोर्ट में नियमित जमानत के लिए आवेदन किया है। 

इससे पहले देशमुख ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग कानून के तहत तय सीमा के भीतर आरोपपत्र न दायर करने को आधार बनाकर डिफाल्ट जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेते देशमुख ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से नियमित जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। जिस पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। ईडी ने एक नवंबर 2021 को लंबी पूछताछ के बाद देशमुख को गिरफ्तार किया था। फिलहाल देशमुख न्यायिक हिरासत में हैं। 


 

Created On :   28 Jan 2022 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story