मुख्यमंत्री को पत्र लिख अन्ना ने कहा- मेरी सुरक्षा हटाओ, क्यों खर्च हो जनता का पैसा 

Anna Wrote a letter to Chief Minister, said - remove my security
मुख्यमंत्री को पत्र लिख अन्ना ने कहा- मेरी सुरक्षा हटाओ, क्यों खर्च हो जनता का पैसा 
मुख्यमंत्री को पत्र लिख अन्ना ने कहा- मेरी सुरक्षा हटाओ, क्यों खर्च हो जनता का पैसा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत नहीं है। अगर उसने साथ कोई अनहोनी हुई तो वे खुद इसके जिम्मेदार होंगे। महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर अन्ना अपने गांव रालेगण सिद्धी में 20 दिसंबर से मौन व्रत पर हैं।अपने पत्र में अन्ना ने लिखा है कि मंदिर में रहने वाले मुझ जैसे एक फकीर की सुरक्षा पर सरकार मोटी रकम खर्च कर रही है। लोगों से टैक्स के रुप में मिले पैसों का इस तरह का दुरुपयोग नहीं देखा जाता। दूसरो को भले ही सुरक्षा गहना लगे लेकिन मेरे लिए यह बुराई है। मुझे कुछ लोगों ने धमकी दी है लेकिन मैं मरने से नहीं डरता। सेना में रहते हुए मैं एक बार मौत को चकमा दे चुका हूं। सुरक्षा के बावजूद कोई मरेगा नहीं इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या की गई थी।

हाल ही में बढ़ाई गई है सुरक्षा 

बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद उद्धव की अगुआई वाली सरकार ने राज्य के प्रमुख व्यक्तियों की सुरक्षा में फेरबदल किया है। हाल ही में राज्य सरकार की सुरक्षा समिति ने 90 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसके बाद अन्ना को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। इससे पहले अन्ना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। लेकिन अन्ना ने मुख्यमंत्री उद्धव को खत लिखकर साफ कर दिया कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। अन्ना ने खत में लिखा है कि उनकी सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली जाए। इसके बाद जो भी अच्छा बुरा होगा उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। फिलहाल अन्ना के इस खत पर मुख्यमंत्री या गृहमंत्रालय की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि इससे पहले भी अन्ना सरकारी सुरक्षा हटाए जाने की मांग करते रहे हैं लेकिन उन पर मंडराने वाले खतरे को देखते हुए सरकार ने उनकी सुरक्षा जारी रखी है।  

Created On :   27 Dec 2019 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story