- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लक्ष्मीनारायण मंदिर इतवारी में...
लक्ष्मीनारायण मंदिर इतवारी में अन्नकूट महोत्सव 4 को, तैयारी हुई शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्रीमती लक्ष्मीबाई धर्मदास ट्रस्ट संचालित लक्ष्मीनारायण मंदिर इतवारी, अनाज बाजार में 4 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विशाल अन्नकूट महोत्सव के आयोजन की तैयारी के लिए संतोषकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सभा हुई। बैठक में तय किया गया कि 4 नवंबर को गोपा-अष्टमी को अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जाएगा। बैठक में गजानन अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, प्रताप मोटवानी, राजेशकुमार खंडेलवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, अजयकुमार अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल, सुहास क्षीरसागर, पूनम गांधी, पप्पू बजाज, सुधीर खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, अशोक अग्रवाल, गिरिराज व्यास, हेमंत खंडेलवाल, रवि गुप्ता, रिंकू खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।अन्नकूट महोत्सव मनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
सीपीडब्ल्यूडी कालोनी में श्री काली पूजा महोत्सव 27 को
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा कमेटी द्वारा मां श्री काली पूजा महोत्सव सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिविल लाइन्स मंे 27 से 29 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 27 अक्टूबर को शाम 7 बजे मां काली की स्थापना एवं पूजन, एवं रात्रि 10.30 बजे भोग प्रसाद, महाप्रसाद वितरण। 28 को सुबह 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता तथा शाम 7.30 बजे से ऑर्केस्ट्रा, संगीत कार्यक्रम। 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण और रात्रि 9 बजे मूर्ति विजर्सन होगा। समिति के अध्यक्ष ए.सी. मिश्रा, सचिव तपन डे ने भक्तों से काली पूजा में उपस्थित रहने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने अभिजीत नाग, अपूर्व चक्रवर्ती, गौतम डे, ममता नंदी, साधना शोमकुंवर, शार्मिष्ठा नाग, अविनय सिंह, उत्तम डे एवं अन्य प्रयासरत है। यह जानकारी समिति के सह-सचिव संजीव नंदी ने दी है।
लक्ष्मीनारायण देवस्थान
पूर्व नागपुर बंगाली एसोसिएशन की ओर से माता महाकाली पूजा का आयोजन 27 अक्टूबर को रात 9 बजे किया जाएगा। पूजा का 15वां वर्ष है। पूजा लक्ष्मीनारायण देवस्थान के सभागृह, नंदनवन पुलिस स्टेशन स्टेशन के पास आयोजित किया गया है। 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे देवी विसर्जन यात्रा नंदनवन से निकलकर व्यंकटेश नगर, सीताबर्डी होते हुए तेलंगखेड़ी तालाब जाएगा।
Created On :   25 Oct 2019 2:31 PM IST