- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- SSR Drugs Case : एक और आरोपी...
SSR Drugs Case : एक और आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से एनसीबी को थी तलाश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हेमल शाह है। शाह की एनसीबी को लंबे समय से तलाश थी। उसे गोवा से गिरफ्तार किया गया है। उनके गोवा में होने की सूचना के बाद एनसीबी की टीम ने उसे जाल बिछाकर दबोचा। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि शाह के बारे में मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपियों से जानकारी मिली थी। शाह ड्रग पेडलर है और वह भी इस मामले से जुड़़े आरोपियों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।
एनसीबी को उम्मीद है कि शाह से पूछताछ के दौरान बॉलीवुड के ड्रग्स से जुड़े कनेक्शन के बारे में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं। पिछले साल जून महीने में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले से जुड़े संदिग्धों के ह्वाट्सएप चैट खंगाले जिसमें ड्रग्स से जुड़ी बातचीत सामने आई इसके बाद से ही एनसीबी इस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में सुशांत की प्रेमिका रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उसके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था फिलहाल दोनों जमानत पर हैं। साथ ही बॉलीवुड से जुड़े दर्जनों लोगों से मामले में पूछताछ की गई थी जिनमें कई नामी अभिनेत्रियां और अभिनेता भी थे।
Created On :   7 May 2021 6:22 PM IST