- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राष्ट्रविरोधी नारेबाजी : उर्वशी से...
राष्ट्रविरोधी नारेबाजी : उर्वशी से चार घंटे पूछताछ, कहा- प्रदर्शन पर पश्चाताप नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली उर्वशी चूड़ावाला बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश हुईं। उर्वशी ने करीब चार घंटे तक पुलिस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उसने कहा कि उसे प्रदर्शन करने को लेकर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस ने जांच के लिए उर्वशी का फोन जब्त कर लिया है। उर्वशी ने आजाद मैदान में आयोजित एलजीबीटी समुदाय के परेड के दौरान अपने साथियों के साथ ‘शरजील तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’ के नारे लगाए थे। जिसके बाद उर्वशी और 50 अन्य लोगों के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को बांबे हाईकोर्ट ने उर्वशी को अंतरिम राहत देते हुए उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही उर्वशी को निर्देश दिए थे कि वह अपना मोबाइल पुलिस के पास जमा करा दे।
उर्वशी बुधवार करीब 11 बजे आजाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंची और तीन बजे तक उससे पूछताछ चली। इस दौरान डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार भी मौजूद थे। पुलिस के पास अपना मोबाइल जमा कराने से पहले उर्वशी ने उसमें से वीडियो, तस्वीरें, ह्वाट्सएप और इंटाग्राम पर हुई चैटिंग डिलीट कर दी है। पुलिस डिलीट किया गया डेटा फिर से हासिल करने की कोशिश करेगी। उर्वशी से गुरूवार को भी पूछताछ जारी रह सकती है। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोसल साइंसेस की छात्रा उर्वशी से पुलिस ने पूछा कि उसने किसके सिखावे में ऐसे नारे लगाए। इन नारों का मकसद क्या था। उर्वशी ने पुलिस से कहा कि उसे प्रदर्शन करने को लेकर कोई पछतावा नहीं है लेकिन उसका मकसद देशद्रोह नहीं था।
Created On :   12 Feb 2020 8:16 PM IST