एटीएस ने 13 पिस्तौल के साथ 11 आरोपियों को दबोचा

Anti-Terrorist Squad caught 11 accused with 13 pistols
एटीएस ने 13 पिस्तौल के साथ 11 आरोपियों को दबोचा
मुंबई एटीएस ने 13 पिस्तौल के साथ 11 आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मुंबई और आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 13 पिस्तौल और 36 कारतूस भी जब्त किए गए हैं। बरामद असलहे बेहद उच्च गुणवत्ता वाले है और फैक्टरी में बनाए गए हैं। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि इसी साल 31 जनवरी को मुलुंड इलाके में हथियार के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया था। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू की गई तो गिरोह से जुड़े दूसरे सदस्यों की जानकारी मिली। इसके बाद मुंबई के कांदिवली के साथ ठाणे के कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर और रायगढ के उरण में स्थित कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ आरोपियों को दबोचा गया। छापेमारी की कार्रवाई चार दिनों तक चली। मामले में कुछ और आरोपियों की एटीएस को तलाश है। इसके अलावा आरोपी जिन लोगों को हथियार बेंचते थे एटीएस उन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। बेंचे जाने वाले हथियार कहां तैयार किए जाते थे एटीएस इसकी भी छानबीन में जुटी हुई है। 


 

Created On :   8 Feb 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story