- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले...
घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारियों के परिवारों की मदद के लिए बना एप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑल इंडिया भारत गैस डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन (एआईबीडीए) ने कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के घर-घर जाकर गैस सिलेंडर पहुंचा रहे कर्मचारियों पर निर्भर परिवारों के लिए भारत कवच योजना शुरू की है। इसके जरिए देश भर में भारतगैस के ड्रिस्ट्रिब्यूटर्स के इस संगठन ने अपने कोरोना योद्धाओं की मौत पर उन पर आश्रित परिवार वालों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। गांधी जयंती के दिन यानी दो अक्टूबर को भारत कवच ऐप की शुरूआत की गई। इस ऐप के जरिए एआईबीडीए से जुड़े सदस्य मृतकों के परिजनों को सीधी आर्थिक मदद दे पाएंगे।
बीपीसीएल के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर एलपीजी पीतांबरम टी के हाथों ऐप लांच किया गया। इस दौरान बीपीसीएल के कई आलाअधिकारी मौजूद थे। एआईबीडीए के अध्यक्ष कैलाश दुधानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के घरों में सिलेंडर पहुंचा रहे कर्मचारी कोरोना योद्धा हैं। अगर उनकी संक्रमण से मौत होती है तो हमारा दायित्व है कि उनके पीछे उनके परिवार को हर संभव मदद दें। इसीलिए यह ऐप लांच किया गया है। इसके जरिए एआईबीडीए से जुड़े लोग इन कर्मचारियों की आर्थिक मदद कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ भारत गैस के डिस्ट्रिब्यूटर, कर्मचारी और बीपीसीएल के अधिकारी ही कर सकते हैं। ऐप के जरिए जमा होने वाले सारे पैसे मृत कर्मचारियों के परिवारों तक पहुंचा दिए जाएंगे।
Created On :   4 Oct 2020 7:01 PM IST