- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अपील : यदि आपको महाराष्ट्र की सड़कों...
अपील : यदि आपको महाराष्ट्र की सड़कों पर भिखारी दिखें, तो उनका फोटो खींच- यहां कर दें मेल

By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2020 11:42 AM IST
अपील : यदि आपको महाराष्ट्र की सड़कों पर भिखारी दिखें, तो उनका फोटो खींच- यहां कर दें मेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यदि आपको सार्वजिक स्थानों पर कोई भीख मांगते दिखाई दे, तो उसकी तस्वीर महिला बाल विकास विभाग को ईमेल करें। संबंधित भिखारी को स्वीकार केंद्र में रखा जाएगा। राज्य के महिला व बाल कल्याण आयुक्त ने यह अपील की है। भीख मांगते हुए फ़ोटो निकाल, उसकी तारीख, शहर आदि की जानकारी mahabhishodhpune@gmail.com पर ईमेल से भेजने की अपील की गई है। महाराष्ट्र भीख प्रतिबंध अधिनियम 1959 के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगना अपराध है। ऐसे लोगो को अदालत के आदेश से स्वीकार केंद्र में भर्ती किया जाता है। राज्य में भिक्षावृत्ति में लगे महिला व पुरुषों को रखने के लिए 8 केंद्र हैं।
Created On :   16 Oct 2020 5:09 PM IST
Next Story