गौवंश को गौशालाओं में व्यवस्थापित करने की अपील

Appeal to arrange cows in Gaushalas
गौवंश को गौशालाओं में व्यवस्थापित करने की अपील
पन्ना गौवंश को गौशालाओं में व्यवस्थापित करने की अपील

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक द्वारा निराश्रित गौवंश को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ग्रामीण और शहरी निकायों तथा गौशालाओं की क्षमतानुसार गौशालाओं में व्यवस्थापित करने की अपील की गई है। जिससे गौवंश को दुर्घटनाओं से बचाव के साथ ही जन-धन हानि से बचा जा सके। जिले में सडकों के किनारे भटकने वाले गौवंश वाहनों की चपेट में आने से घायल हो जाते हैं। इसके साथ ही फसल नुकसान की संभावना भी रहती है। पन्ना जिले में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए पंजीकृत गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है।

Created On :   6 Sept 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story