जितने मिले वोट, उतने लगाए पौधे, वन मंत्री की सांसदों-विधायकों से अपील

Appeal to plant equal amount of votes in Lok Sabha elections - Mungantiwar
जितने मिले वोट, उतने लगाए पौधे, वन मंत्री की सांसदों-विधायकों से अपील
जितने मिले वोट, उतने लगाए पौधे, वन मंत्री की सांसदों-विधायकों से अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में मिले वोटों के बराबर पौधे लगाने के उस्मानाबाद के शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर की परिकल्पना को महाराष्ट्र के सभी सांसद और विधायक अमल में लाएं। मुनगंटीवार ने सभी लोकसभा के सदस्यों और विधायकों से चुनाव में मिले वोटों के बराबर पौधारोपण करने का आह्वान किया है। सांसद निंबालकर ने चुनाव में मिले वोटों के आधार पर 6 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी तरह दक्षिण मध्य मुंबई से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने प्लांट ए होप अभियान के तहत 4 लाख 24 हजार 913 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वन मंत्री ने दोनों सांसदों के पौधारोपण के प्रयास की सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के संसद और विधानमंडल के सदस्यों से इसी तरह पौधारोपण की अपील की है। मुनगंटीवार ने बताया कि जुलाई से सितंबर महीने के बीच राज्य में जनभागीदारी से 33 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 

 

Created On :   13 Jun 2019 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story