- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवछत्रपति स्पोर्ट्स अवॉर्ड आवेदन...
शिवछत्रपति स्पोर्ट्स अवॉर्ड आवेदन की तारीक बढ़ी, 4 फरवरी को कर्मचारियों के लिए हिंदी परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले शिवछत्रपति क्रीड़ा पुरस्कारों के लिए आवेदन मंगाने की अवधि 9 दिसंबर 2017 तक बढ़ा दी गई है। आवेदन के साथ 100 प्रमाणपत्र की सीमा रद्द कर अब आवेदन पत्र के साथ भेजे गए सभी अटैचमेंट्स अपलोड करने की अनुमति दी गई है। आवेदनकर्ताओं को निर्धारित नमूने में ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करने के बाद किए आवेदन की एक प्रति जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 14 दिसंबर 2017 से पहले जमा करने का आवाहन क्रीड़ा व युवक सेवा, मुंबई विभाग के उपसंचालक एन. बी .मोटे ने किया है। राज्य सरकार की ओर से सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी, साहस उपक्रम, दिव्यांग खिलाड़ी के साथ साथ संगठन कर्ता/कायकर्ता, उत्कृष्ट क्रीड़ा मार्गदर्शक, महिला मार्गदर्शक व संघटक/कार्यकर्ता को जीजामाता क्रीड़ा पुरस्कार तथा ज्येष्ठ क्रीड़ा महर्षि को शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।
वेबसाइट पर पोस्ट करें आवेदन
वर्ष 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 के लिए मान्यता प्राप्त खिलाड़ियों के अधिकृत राज्य संगठनों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर पर कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में पदक विजेता पुरुष और महिला खिलाड़ी, साहसी उपक्रम दिव्यांग खिलाड़ी के साथ संघटक /कायकर्ता, उत्कृष्ट क्रीड़ा मार्गदर्शक, महिला मार्गदर्शक व संघटक / कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित नमूना में आवेदन संबंधित राज्य संगठन की कार्यकारिणी के प्रस्ताव के साथ दिनांक 9 दिसंबर 2017 तक आवेदक को अपनी उपलब्धि का विवरण देते हुए ऑनलाइन पद्धति से www.mumbaidivsports.com वेबसाइट पर दी गई लिंक पर आवेदन पोस्ट करना होगा । साथ ही ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति संबंधित जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में 14 दिसंबर 2017 से पहले स्वयं हस्ताक्षरित प्रमाण पत्रों सहित जमा करें ।
4 फरवरी को सरकारी कर्मचारियों के लिए होगी हिंदी परीक्षा
राज्य सरकार की सेवाओं में शामिल गैर मराठी अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए हिंदी भाषा निम्नस्तर व उच्चस्तर परीक्षा आगामी 4 फरवरी को मुंबई, पुणे, नागपुर व औरंगाबाद में आयोजित की गई है। इसके लिए 30 दिसंबर तक संबंधित विभाग के पास आवेदन पहुंचना जरूरी होगा। नागपुर और अमरावती विभाग के लिए विभागीय सहायक भाषा संचालक, भाषा निदेशालय, विभागीय कार्यालय, प्रशासकिय इमारत, दूसरी मंजिल, सिविल लाईंस, नागपुर, टेलिफोन क्रमांक-0712--2564956 और औरंगाबाद विभाग के लिए विभागीय सहायक भाषा संचालक, भाषा संचालनालय, विभागीय कार्यालय, पुराना जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, औरंगाबाद-431001, फोन नंबर. 0240-2361372 के यहां आवेदन किया जा सकता है।
Created On :   5 Dec 2017 7:38 PM IST