टीआरपी मामले की जांच पर रोक लगाने हाई कोर्ट में दायर हुआ आवेदन

Application filed in High Court to stop investigation of TRP case
टीआरपी मामले की जांच पर रोक लगाने हाई कोर्ट में दायर हुआ आवेदन
टीआरपी मामले की जांच पर रोक लगाने हाई कोर्ट में दायर हुआ आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीआरपी मामले की जांच पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया गया है। यह  आवेदन एआरजी  आउटलर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व पत्ररकार अर्णब गोस्वामी ने दायर किया है। आवेदन में दावा किया गया है कि राज्य सरकार की आलोचना के  लिए उनके  चैनल से जुड़े लोगों  व कर्मचारियों को  निशाना बनायाा जा रहा है। इसलिए क्राइम इंटेलिजेेंस  यूनिट को इस मामल की जांच से रोका जाए। क्योंकि जांच के नाम पर कंपनी के कर्मचारियों को परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है। आवेदन में दावा किया गया है कि रिपब्लिक टीवी के सहायक वाइस प्रेसिडेंट(वितरण)  को 26 दिन की पुलिस हिरासत में बूरी तरह प्रताडित किया गया है।  इस आवेदन पर 14 दिसंबर 2020 को सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   8 Dec 2020 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story