- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फर्जी वेबसाइट बनाकर मंगाया शिक्षकों...
फर्जी वेबसाइट बनाकर मंगाया शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन - शिक्षा विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी वेबसाइट बनाकर शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। सोशल मीडिया के जरिए सर्व शिक्षा अभियान 2021 नाम से भर्ती योजना की जानकारी साझा की जा करी थी। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे संदेश में लोगों से Shikshaaabhiyan.org वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के लिए कहा जा रहा था। वेबसाइट में दावा किया गया था कि राज्य सरकार का शिक्षा विभाग माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के लिए शिक्षकों, चपरासी, क्लर्क आदि की भर्ती कर रही है। इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मंगाए गए थे। नौकरी के इच्छुक कई लोगों ने वेबसाइट के जरिए आवेदन भी कर दिया था। शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी हुई तो मामले में बयान जारी कर सफाई दी गई कि भर्ती के लिए सरकार की ओर से इस तरह का कोई विज्ञापन नहीं जारी किया गया और संबंधित वेबसाइट फर्जी है। साथ ही इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की। सीनियर इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से फर्जी वेबसाइट बनाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 419, 511 के साथ आईटी एक्ट की धारा 66(सी) तहत किसी और के नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी, दूसरे की पहचान चुराने और गंभीर अपराध की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। संबंधित वेबसाइट ब्लॉक करने के लिए साइबर पुलिस से संपर्क किया गया है। संदेह है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए आवेदन करने वालों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे लिए जा सकते हैं हालांकि अभी तक पुलिस के पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस फर्जी वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।
Created On :   4 Jun 2021 8:47 PM IST