जिला चिकित्सालय के लिए मॉनीटरिंग अधिकारियों की नियुक्ति

Appointment of Monitoring Officers for District Hospitals
जिला चिकित्सालय के लिए मॉनीटरिंग अधिकारियों की नियुक्ति
 पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए मॉनीटरिंग अधिकारियों की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जिला चिकित्सालय पन्ना द्वारा 24 घंटे और 7 दिवस प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं ओपीडी तथा आईपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों को सप्ताह के प्रत्येक दिवस का मॉनीटरिंग अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलेक्टर द्वारा रविवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सोमवार को जिला पंचायत सीईओ, मंगलवार को अपर कलेक्टर, बुधवार को एसडीएम पन्ना, गुरूवार को सीएमएचओ, शुक्रवार को सिविल सर्जन और शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र में मॉनीटरिंग और आवश्यक सुधार कार्यवाही संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सप्ताह आयोजित टीएल बैठक में इसकी समीक्षा होगी।

Created On :   2 Sept 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story