- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन २०...
अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन २० अप्रैल को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कौशल विकास संचालनालय के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन दिनांक २० अप्रैल २०२२ को प्रात:१० बजें से किया जा रहा है। शासकीय आईटीआई पन्ना के प्राचार्य ने जानकारी देते हुये बताया कि मेंले में एगलो इंण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा २२ पद, यशवनी टैलेन्ट एकडमी में १०० पद, डीई डायमण्ड इलैक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ५० पद, कटनी मिनरल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ०३ पद के लिये अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा। उक्त पदों के लिये मेंले में १८ से २५ साल के आयु वर्ग के लिये पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिणक योग्यता १०वी एवं आईटीआई उत्तीर्ण साक्षात्कार हेतुृ सम्मलित हो सकते है। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र,बायोडाटा के साथ उपस्थित हो अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों की शर्ताे के अनुसार की जायेगी। अप्रेन्टिसशिप के लिये चयनित पदों पर कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को ८०५० रूपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधायें प्राप्त होगी।
Created On :   18 April 2022 4:35 PM IST