शिक्षा के लिए राज्य में स्टार्स परियोजना लागू करने मिली मंजूरी 

Approval for implementing STARS project in the state for education
शिक्षा के लिए राज्य में स्टार्स परियोजना लागू करने मिली मंजूरी 
शिक्षा के लिए राज्य में स्टार्स परियोजना लागू करने मिली मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में शिक्षा पद्धति में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए स्टार्स परियोजना को लागू करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे शिक्षा पद्धति में अध्यापन, अध्ययन व परिणाम को बेहतर बनाया जाएगा। विश्व बैंक और केंद्र सरकार की मदद से राज्य में परियोजना को लागू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत पूर्व प्राथमिक से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों को स्तरिय शिक्षा देने, नियमित व गतिशील प्रयास से अध्ययन स्कूलों में प्रशिक्षण व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आदि पर जोर दिया जाएगा। इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र समेत हिमाचल प्रदेश, ओडिसा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और केरल का चयन परफारर्मन्स ग्रेडिंग इंडेक्स के आधार पर किया गया है। 


 

Created On :   20 Jan 2021 4:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story