दो रेल मार्ग के सर्वे को मिली मंजूरी, सांसद नेते ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

Approval for survey of two rail routes, MP leader met Union Minister
दो रेल मार्ग के सर्वे को मिली मंजूरी, सांसद नेते ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
गड़चिरोली दो रेल मार्ग के सर्वे को मिली मंजूरी, सांसद नेते ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. सांसद अशोक नेते ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान की गई मांग के बाद रेलवे मंत्री ने 2 रेल लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी प्रदान की है। इसमें गड़चिरोली-आष्टी-आलापल्ली-सिरोंचा-मंचेरियाल-हैदराबाद और नागभीड़-कांपा-टेंपा-चिमूर-वरोरा का समावेश है। यहां बता दें कि, उक्त दोनों रेल लाइन के सर्वेक्षण को इसके पूर्व भी मंजूरी प्रदान की गई थी, लेकिन निधि का आवंटन नहीं किए जाने से यह कार्य ठप था। शुक्रवार को रेलवे मंत्री ने उक्त दोनों रेल लाइन के सर्वेक्षण हेतु युद्ध स्तर पर निधि को मंजूरी देने का आश्वासन दिया है। इस समय सांसद नेते ने विभिन्न विषयों पर रेल मंत्री के साथ चर्चा की। 
 

Created On :   13 Aug 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story