- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपियों के मोबाइल पेगासस जांच...
आरोपियों के मोबाइल पेगासस जांच समिती सौंपने को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने भीमा कोरोंगांव एल्गार परिषद मामले की जांच कर रही एनआईए को इस मामले के सात आरोपियों के मोबाइल फोन पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई तकनीकी कमेटी को सौपने की अनुमति दे दी है। एनआईए कोर्ट में एक आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई कमेटी ने एनआईए से आरोपियों के फोन मंगाए थे। इसलिए एनआईए ने कोर्ट में इस संबंध में आवेदन दायर कर आरोपियों के फोन कमेटी को सौपने की इजाजत मांगी थी। विशेष न्यायाधीश डीई कोथलिकर ने एनआईए के इस आवेदन को मंजूर करते हुए उसे जरुरी अनुमति प्रदान कर दी है। जिन आरोपियों के मोबाइल फोन कमेटी को सौपने की मंजूरी दी गई है उन आरोपियो के नाम रोना विल्सन,आनंद तेलतुंबडे, वरनन गोंसाल्विज, पी.वरवरा राव, सुधा भारद्वाज,हैनी बाबू व शोमा सेन का नाम शामिल है।
Created On :   8 Feb 2022 8:58 PM IST