वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को दें मंजूरी, राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक

Approve the proposal to extend the period of the statutory development boards
वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को दें मंजूरी, राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक
वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को दें मंजूरी, राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने प्रदेश सरकार से वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है। बुधवार को इस संबंध में मुनगंटीवार के नेतृत्व में विदर्भ और मराठवाड़ा के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मुनगंटीवार ने कहा कि हमने राज्यपाल से विदर्भ और मराठवाड़ा वैधानिक विकास मंडल की अवधि बढ़ाने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है। मुनगंटीवार ने कहा कि वैधानिक विकास मंडल की अवधि बढ़ाने को लेकर सरकार की उदासीन भूमिका नजर आई तो सरकार के खिलाफ जनता के साथ संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि विदर्भ और मराठवाड़ा अंचल के संतुलित विकास के लिए बनाए गए वैधानिक विकास मंडलों की अवधि 30 अप्रैल 2020 को खत्म हो चुकी है। यदि सरकार ने वैधानिक विकास मंडल की अवधि नहीं बढ़ाई तो सरकार को सदन में बजट पेश करने देना है अथवा नहीं इसका विचार विदर्भ और मराठवाड़ा के विधायकों के लिए करना जरूरी हो जाएगा। इसको लेकर मैं सभी दलों के विधायकों से बात करूंगा। 

मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य के नियोजन विभाग ने वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया। सरकार राज्य मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलाकर संबंधित प्रस्ताव को मंजूर कराए। जिससे विदर्भ और मराठवाड़ा के लिए जनसंख्या के अनुपात में विकास निधि उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के सामने दो बार प्रस्ताव आया लेकिन इसको मंजूरी नहीं मिल सकेगी। मुनगंटीवार ने कहा कि मैंने पहले वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण, राज्य के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से भी चर्चा की थी। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। 

Created On :   17 Feb 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story