- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के इन पांच शहरों में...
महाराष्ट्र के इन पांच शहरों में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केन्द्र

By - Bhaskar Hindi |17 May 2018 3:29 PM IST
महाराष्ट्र के इन पांच शहरों में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केन्द्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के 5 शहरों में शीघ्र ही नए पोस्ट-ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जो रहे है। यह केन्द्र अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, बारामती और माढा में स्थापित किए जायेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव डॉ ज्ञानेश मुले ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। मुले ने कहा कि सरकार की योजना है कि भविष्य में देश के किसी भी नागरिक को पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नही जाना पड़े। इस लक्ष्य के अनुरुप देशभर में पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का जाल बिछाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तीसरे चरण की आज घोषणा की गई है। इसके तहत 14 राज्यों में 38 नए पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं।
Created On :   17 May 2018 7:38 PM IST
Next Story