अप्रैल रहा भारी, 30 दिन में 3914 मरीज मिले, 51 लोगों की गई जान 

April remains heavy, 3914 patients found in 30 days, 51 lives lost
अप्रैल रहा भारी, 30 दिन में 3914 मरीज मिले, 51 लोगों की गई जान 
अप्रैल रहा भारी, 30 दिन में 3914 मरीज मिले, 51 लोगों की गई जान 

पिछले एक वर्ष में मरीजों के आंकड़ा भी हो गया पार, पॉजिटिविटी रेट 25 रहा  
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
अप्रैल का महीना जिले पर भारी रहा। एक माह में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, वहीं 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 30 दिन में कोरोना संक्रमण के कुल 3914 मामले सामने आए, जबकि पिछले एक वर्ष 3210 मरीज ही मिले थे। 30 अप्रैल की स्थिति में पॉजिटिव केस 7124, स्वस्थ होने वाले मरीज 5608 और मौत का आंकड़ा 81 था। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च तक जिले में कोरोना के कुल मरीज 3210 थे। वहीं  3057 मरीज स्वस्थ हो चुके थे। मौत की संख्या 30 थी। 1 अप्रैल को 27 नए केस मिले, वहीं 8 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जबकि 2 अप्रैल को 25 मरीज मिले और 13 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। 14 अप्रैल के बाद से तो संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा। हर दिन 150 से अधिक मरीज मिले, वहीं एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा भी 10 तक पहुंच गया।
प्रदेश से अधिक पॉजिटिवविटी रेट 
ज्यादा मरीज मिलने के कारण पॉजिटिविटी रेट भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल माह के अंतिम सात दिनों का पॉजिटिविटी रेट 25 था। यानि 100 टेस्ट कराने पर 25 पॉजिटिव मिल रहे थे। यह प्रदेश से भी अधिक है। उस सप्ताह में प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 23.03 चल रहा था। जिले का ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 7 हो गया है। जो मार्च माह की शुरुआत में 3.9 चल रहा था। अप्रैल में 16 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है और 3914 केस मिले हैं।
15 दिन में 51 मौतें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण से 51 मौतें हुई हैं। 30 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन में मौत का आंकड़ा 81 दिखा रहा था। जबकि 14 अप्रैल तक सार्थक एप में जिले में कोरोना से मौत की संख्या 30 प्रदर्शित हो रही थी। 15 अप्रैल के अंक में दैनिक भास्कर ने  मौत के आंकड़े छिपाने का मामला उजागर किया तो अगले दिन से हेल्थ बुलेटिन में मौतों की संख्या आने लगी। 30 से संख्या आगे बढ़ी और 30 अप्रैल के हेल्थ बुलेटिन में कुल मौतें 81 प्रदर्शित की गई। यानि 15 दिन में ही 51 मौतें हो गईं। श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कार के आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच भी 14 मौतें हुई हैं। इस तरह अप्रैल माह में कुल 65 मौतें हुईं।

Created On :   4 May 2021 12:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story