- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मनमानी - फिटनेस निरस्त होने के बाद...
मनमानी - फिटनेस निरस्त होने के बाद भी सवारी ढो रही थी खटारा बस
ओवर लोड मिलने पर की गई जब्त, दो अन्य बसों पर भी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । लगातार कार्रवाई के बाद भी बस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कुछ दिनों पहले ही जिस बस का फिटनेस निरस्त किया गया था, वह सवारी ढोते सड़क पर पकड़ी गई। यही नहीं बस में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया गया था। गुरुवार को इस बस को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा दो अन्य बसो को भी ओवर लोड में जब्त किया गया है। सीधी हादसे के बाद परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत गुरुवार को आरटीओ ने लालपुर के पास बस क्रमांक एमपी 18 पी 0217 को रोका। निरीक्षण के दौरान 50 सीटर की बस में 61 यात्री पाए गए। यह वही बस है जिसका फिटनेस निरस्त किया गय था। इसके बावजूद वाहन स्वामी ने उसे सड़क पर दौड़ाया। जिसे जब्त कर लिया गया है। इसी प्रकार बस क्रमांक एमपी 18 पी 0354 तथा सीजी 10 जी 2266 में क्षमता से अधिक सवारियां मिलीं। इन दोनों बसों की परमिट निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। आरटीओ आशुतोष भदौरिया ने बताया कि उक्त तीनों बसों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही तीन अन्य बसों पर परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
Created On :   26 Feb 2021 5:38 PM IST