वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अर्जुन का नाम  

Arjuns name recorded in the world book of records
वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अर्जुन का नाम  
वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अर्जुन का नाम  

जिले के युवा शोधार्थी ने 29 की उम्र में हासिल किए 62 अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
जिले के युवा शोधार्थी डॉ. अर्जुन शुक्ला ने वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम दर्ज करवाकर जिले को गौरवान्वित किया है। नर्मदा जल शुद्धिकरण पर शोध कर रहे अर्जुन ने सबसे अधिक सम्मान प्राप्त करने वाले रिसर्चर का रिकॉर्ड बनाया है। 29 वर्ष के अर्जुन को अब तक देश-विदेश से 62 अवार्ड मिल चुके हैं। इसके लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स व इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में पहले ही दर्ज किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रेसिडेंट संतोष शुक्ला व एडिटर मयंक गुप्ता इंडिया एडिशन द्वारा ऑनलाइन इसकी घोषणा की गई एवं उनको सम्मानित किया गया। यूनाइटेड किंगडम, एशिया व स्विटजरलैंड की टीम ने डॉ. अर्जुन की सराहना की है। डॉ. अर्जुन एक मात्र रिसर्चर हैं जिन्हें इंडियन टेलीविजन व बॉलीवुड द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही नर्मदा रत्न, विज्ञान भूषण, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, विज्ञान रत्न, यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया व फेम आइकॉन जैसे अवार्ड से देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं।
6 वर्ष से कर रहे रिसर्च
शहडोल जिले के ब्यौहारी के रहने वाले अर्जुन पिछले छह वर्षोंं से नर्मदा नदी में पानी के अंदर पाए जाने वाले जीवों से नर्मदा शुद्धिकरण के रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वर्तमान में जबलपुर के होम साइंस कॉलेज में बतौर गेस्ट फैकल्टी पढ़ा रहे हैं। 
 

Created On :   23 March 2021 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story