Arnab Case : विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति से सख्त कार्रवाई की मांग

Arnab Case: Strict action is sought from the Legislative Assembly Breach of Rights Committee
Arnab Case : विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति से सख्त कार्रवाई की मांग
Arnab Case : विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति से सख्त कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने विशेषाधिकार हनन के मामले में सात बार नोटिस भेजने के बावजूद समिति के सामने पेश नहीं होने वाले रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक सरनाईक ने गोस्वामी के खिलाफ विधानसभा में 7 सितंबर को विशेषाधिकार का प्रस्ताव दाखिल किया था। गुरुवार को इस संबंध में विधानसभा के विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष दीपक केसरकर ने प्राथमिक चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सरनाईक ने कहा कि गोस्वामी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के मंत्रियों और सत्ताधारी दलों के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इस कारण मैंने विधानसभा में गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव दाखिल किया था।

इस मामले में महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय की ओर गोस्वामीको सात नोटिस भेजी गई लेकिन वे विशेषाधिकार हनन समिति के सामने पेश नहीं हुए। इसलिए मैंने बैठक में कहा कि सात बार नोटिस भेजने के बावजूद मौजूद नहीं रहना विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले के विशेषाधिकार का हनन है। इसलिए उनके खिलाफ दूसरा विशेषाधिकार हनन का मामला दाखिल करना चाहिए। साथ ही नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण उनके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए। 

 

Created On :   5 Nov 2020 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story