- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जेल में बैठकर गवाहों को धमकाने वाला...
जेल में बैठकर गवाहों को धमकाने वाला गिरफ्तार, चिट्ठी भिजवा धमकाता था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हत्या मामले में आर्थर रोड जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गवाह को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हरीश मांडवीकर नाम का आरोपी मुलाकात के लिए आने वालों से चिट्ठी लिखकर अपनी पत्नी और गुर्गों तक संदेश पहुंचाता था। एटीएस ने साजिद इलेक्ट्रिक वाला नाम के उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो हरीश के साथ ही जेल में बंद था। साजिद से जुड़े मामले में ही गवाह को धमकी दी जा रही थी।
दरअसल साजिद सहित सात आरोपियों को पुलिस ने साल 2015 में 155 किलो कच्चा और तैयार मेफेड्रान के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में साजिद को अब तक जमानत नहीं मिली है। उसके खिलाफ एनडीपीएस कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। एक प्रमुख गवाह की लॉकडाउन के चलते गवाही नहीं हो पाई है। इसी बीच मटका किंग सुरेश भगत की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे मांडवीकर और साजिद के बीच आर्थर रोड जेल में दोस्ती हो गई। इसके बाद साजिद ने मांडवीकर से मदद मांगी। मांडवीकर ने मुलाकात करने जेल में आने वाली अपनी पत्नी की मदद से सचिन कोलेकर नाम के अपने गुर्गे को चिट्ठी भिजवाई जिसमें मुख्य गवाह को सही बयान न देने के लिए धमकी देने को कहा गया था। इसके बाद कोलेकर ने सुजीत पडवलकर नाम के एक शख्स की मदद ली और गवाह को बार-बार धमकी दी जाने लगी।
गवाह से शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि जेल में बंद मांडवीकर अपनी पत्नी हेमलता और मुंबई के गोरेगांव, मालाड, कांदीवली, बोरिवली जैसे इलाकों में फैले अपने गुर्गों के लिए मार्च महीने से लगातार पत्र भेज रहा था। मकोका के तहत जेल में बंद सजायाफ्ता और 13 मामलों में आरोपी मांडवीकर कैसे इतनी आसानी से चिठ्ठियां जेल के बाहर पहुंचा रहा था एटीएस इसकी छानबीन कर रही है।
Created On :   21 Dec 2020 7:32 PM IST