फर्जी शॉपिंग वेबसाइट के जरिए 70 लाख की ठगी करने वाला गुजरात से गिरफ्तार

Arrested from Gujarat for cheating 70 lakhs through fake shopping website
फर्जी शॉपिंग वेबसाइट के जरिए 70 लाख की ठगी करने वाला गुजरात से गिरफ्तार
फर्जी शॉपिंग वेबसाइट के जरिए 70 लाख की ठगी करने वाला गुजरात से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर सर्फिंग के दौरान ऑनलाइन बेहद कम कीमत पर कोई वस्तु दिख रही हो तो अक्सर खरीदारी का मोह लोग नहीं छोड़ पाते और अनजान वेबसाइट पर भी भुगतान कर देते हैं। लोगों के इसी आदत का फायदा उठाकर एक आरोपी ने फर्जी वेबसाइट के जरिए 22 हजार से ज्यादा महिलाओं और दूसरे ग्राहकों को 70 लाख रुपए से का चूना लगा दिया। मामले में साइबर पुलिस ने 32 वर्षीय आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में खुलासा हुआ कि 11 और ऐसी ही वेबसाइट हैं जिनके जरिए लोगों को चूना लगाया जा रहा है। मामले में पिछले साल नवंबर महीने में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने शॉपी नाम की वेबसाइट से 2484 रुपए का सामान खरीदा और इसका भुगतान ऑनलाइन कर दिया। लेकिन जब सामान नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं किया गया तो उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में की।

साइबर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता ही नहीं शॉपी डॉट कॉम नाम की वेबसाइट से हजारों ग्राहकों को इसी तरह चूना लगाया गया है। साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गए आरोपी ने विदेश से उच्च शिक्षा हासिल की है और कंप्यूटर का जानकार है। उसने ह्वाइट स्टोन, जॉली फैशन, फैब्रिकमेनिया, टेक सारी, अस्योर्डकार्ट, रिपब्लिक सेल ऑफर, फैब्रिक वाइसब्स, ईफाइनांसटिक्स, द फैब्रिक्स होम,  थर्मोक्लासिक, कसमीरा नाम की फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी जिसके जरिए वह ग्राहकों को चूना लगा रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सिमकार्ड, चेकबुक जब्त किए हैं।

ऐसे करता था ठगी

आरोपी फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर अपनी फर्जी वेबसाइट की लिंक साझा करता था जिसमें बेहद कम कीमत पर महिलाओं के ड्रेस मटेलियल, इमिटेशन ज्वेलरी और दूसरे घरेलू सामान देने का वादा किया जाता था। लेकिन  इसकी शर्त होती थी कि सामान के लिए पहले ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाए। सस्ता सामान मिलने की लालच में ग्राहक ऑनलाइन भुगतान कर देते थे लेकिन उन्हें कभी कोई सामान नहीं भेजा जाता था। ठगी की रकम छोटी होने से ज्यादातर ग्राहक मामले की शिकायत पुलिस से भी नहीं करते थे।

बरते सावधानी

साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन खरीदारी के समय सावधानी बरतें। सामान मिलने पर नकद भुगतान का विकल्प चुनें। जो बड़ी छूट दे रहे हों ऐसी वेबसाइट पर ज्यादा सावधानी बरतें। कंपनियों के अधिकृत वेबसाइट से खरीदारी को तरजीह दें। खरीदारों की शिकायतों और सामान के बारे में उनके नजरिए भी पढ़े।  

 

Created On :   17 Jan 2021 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story