मांगों को लेकर बारिश में भी डटे आशाकर्मी और अर्धशासकीय कर्मचारी

Asha workers and semi government employees demand maharashtra
मांगों को लेकर बारिश में भी डटे आशाकर्मी और अर्धशासकीय कर्मचारी
मांगों को लेकर बारिश में भी डटे आशाकर्मी और अर्धशासकीय कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि मांगों को लेकर राज्य शासकीय एवं अर्धशासकीय कर्मचारी समन्वय समिति एवं महाराष्ट्र राज्य आशा एवं गट प्रवर्तक कर्मचारी कृति समिति की ओर से सोमवार, 9 सितंबर को राज्य स्तरीय आंदोलन किया गया। नागपुर, गोंदिया,भंडारा, चंद्रपुर,गड़चिरोली, वर्धा, यवतमाल,अमरावती, अकोला, बुलढाणा ,वाशिम, औरंगाबाद सहित राज्य के सभी जिलों में  जोरदार आंदोलन किया गया। मांगें मंजूर नहीं होने पर 11 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई। तेज बारिश होने के बावजूद कर्मचारी आंदेालन में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Created On :   9 Sept 2019 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story