- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोविड टीकाकरण मोविलाईजेशन कार्य का...
कोविड टीकाकरण मोविलाईजेशन कार्य का नहीं मिला भुगतान।
डिजीटल डेस्क, पन्ना। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आयोजित टीकाकरण सत्र के दौरान प्रत्येक सत्र में सामुदायिक मोविलाईजेशन के लिये 200 रूपये प्रत्येक सत्र पर आशा कार्यकर्ताओं आशा सहयोगनियों को भुगतान किये जाने के आदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किया गया था। परंतु अजयगढ़ विकासखण्ड में आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण अभियान आयोजित सत्रों की राशि का भुगतान प्राप्त नही हुआ है, जिससे परेशान एवं दुखी अजयगढ़ ब्लॉक से आई आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर भुगतान प्रदाय कराये जाने की मांग की गई है। उन्होने बताया कि 13 मार्च 2021 से 19 फरवरी 2022 तक उन्होनें टीकाकरण की अभियान की सफलता के लिये वैक्शीनेंशन सत्रों की जानकारी दी गई तथा लोगों को प्रेरित किया गया। उक्त कार्य के लिये जिले के दूसरे अन्य ब्लॅाकों में राशि का भुगतान हो चुका है राशि भुगतान नही मिलने पर उन्होंने बीएमओ अजयगढ़ को इस संबंध में पूर्व में पत्र सौपकर भुगतान दिलाये जाने की मांग की जा चुकी है, परंतु कोई कार्यवाही नही हो रही है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आशा सहयोगनियों से कम्प्यूटर का कार्य जो आउटसोर्स से नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर से कराया जाना चाहिये उसे बिना पारिश्रमिक के करवाया गया है। कलेक्टर द्वारा आशा एवं आशा सहयोगी संघ द्वारा सौपे गये पत्र को प्राप्त करने के बाद उन्हें इसके निराकरण का आश्वासन दिया गया है।
Created On :   12 April 2022 7:46 PM IST