सोसायटी घोटाले में बढ़ सकती है अशोक चव्हाण की मुश्किलें

Ashok Chavans problems may increase in society scam
सोसायटी घोटाले में बढ़ सकती है अशोक चव्हाण की मुश्किलें
सोसायटी घोटाले में बढ़ सकती है अशोक चव्हाण की मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवादित आदर्श सोसायटी मामले में आरोपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व सासंद अशोक चव्हाण की मुश्किलें बढ़ सकती है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता हितेन वेणेगावंकर ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि, आदर्श मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को आरोपी न बनाए जाने से जुड़ा उनका आवेदन खामीपूर्ण था।

फिलहाल CBI के पास चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से सुप्रीम कोर्ट को भी अवगत करा दिया गया है। हाईकोर्ट में अशोक चव्हाण की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में चव्हाण ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव के उस निर्णय को चुनौती दी है जिसके तहत राज्यपाल ने CBI को चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान की है।

Created On :   28 Sept 2017 10:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story