- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एएसआई ने लगाई फांसी, अधिकारियों पर...
एएसआई ने लगाई फांसी, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, अमरावती. शहर पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में आनेवाले वलगांव पुलिस स्टेशन में सहायक उपनिरीक्षक के रूप में कार्यरत विजय किसनराव अडोकार ने मंगलवार, 10 मई की देर रात वडाली परिसर के डेंटल कॉलेज रोड पर स्थित एक पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बुधवार, 11 मई को सुबह 6:30 बजे प्रकाश में आई। मृतक की पत्नी ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों ने विजय की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया। इस कारण कुछ समय के लिए जिला अस्पताल परिसर में तनाव निर्माण हो गया था किंतु पुलिस ने संतप्त परिजनों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया हैं।
पत्नी ने पुलिस आयुक्त पर लगाया आरोप
एएसआई विजय अडोकार द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद उसकी पत्नी संगीता अडोकार ने इस घटना के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व वलगांव के थानेदार विजय वाकसे को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखित रूप से थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अनेक बार अनुरोध करने के बावजूद विजय अडोकार की सेहत की दृष्टि से तबादला नहीं किया गया। इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। इस संदर्भ में फ्रेजरपुरा के थानेदार अनिल कुरलकर ने बताया कि मृत जवान विजय अडोकार के खुदकुशी मामले में उनकी पत्नी द्वारा लिखित रूप से शिकायत की गई है। उसे जांच में रखा गया है। फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   11 May 2022 10:04 PM IST